Ujjain: ‘ममता कुलकर्णी 420 हैं’, दाऊद वाले बयान पर भड़के किन्नर अखाड़े ने कहा- पहले ही हो चुका है निष्कासन
उज्जैन किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने भी ममता कुलकर्णी पर हमला बोला.
Ujjain News: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर दिए बयान के बाद विवाद थमता नहीं दिख रहा है. ममता कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कथित बयान में कहा था कि दाऊद इब्राहिम ने कोई ब्लास्ट नहीं किया और वह आतंकी नहीं है. जिसके बाद जमकर बवाल मचा था. वहीं विवाद होने के बाद ममता कुलकर्णी ने बयान से खुद का किनारा कर लिया. ममता ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. वही अब दाऊद वाले बयान पर उज्जैन किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने भी ममता कुलकर्णी पर जमकर हमला बोला है.
‘ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 420 हैं’
ममता कुलकर्णी के दाऊद पर दिए बयान के बाद उज्जैन किन्नर अखाड़ा ने हमला बोला है. मामले पर उज्जैन किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कहा, ‘ममता कुलकर्णी और अपने आपको अखाड़े का आचार्य बोलने वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अखाड़े से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है. दोनों ही 420 हैं. दोनों को अखाड़ी परिषद के महामंत्री हरिगिरी ने संरक्षण दिया है.’
‘भगवा का नकली चोला पहन रखा है’
ऋषि अजय दास ने एक प्रेस नोट जारी करके ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेस नोट में उन्होंने लिखा, ‘ममता कुलकर्णी को 30 फरवरी को निष्कासित किया जा चुका है. साथ में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी निष्कासित किया गया था. दोनों ने भगवा का नकली चोला पहन राखा है. दोनों देशद्रोही हैं. ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट दे दी. अब इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.’
फिर विवादों में ममता कुलकर्णी
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने गोरखपुर में मीडिया से बातचीत करते कथित रूप से बयान दिया, ‘दाऊद ने कोई बम धमाका नहीं किया और न ही वह आतंकवादी है.’
हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.