MP: ‘ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को अपना वोटर बनाकर देश को नुकसान पहुंचाया’, उमा भारती का पश्चिम बंगाल की CM पर हमला

उमा भारती ने ममता बनर्जी के साथ ही अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह हिंदू नेताओं के कारण हो रहा है. बंगाल में ममता बनर्जी के कारण और उत्तर प्रदेश में अखिलेश के कारण है.'
Uma Bharti attacked Mamta Banerjee.

उमा भारती ने ममता बनर्जी पर हमला बोला.

Uma Bharti On Mamata Banerjee: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को अपना वोटर बनाया है इससे देश को नुकसान हो रहा है. हिंदू नेताओं के कारण ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.’

‘दीदी को हम माफ नहीं कर सकते’

अल्प प्रवास पर देवास पहुंची मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ममता बनर्जी के साथ ही अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बने. ममता ने जो वोटो के लिए जो खेल खेला है वह बहुत गलत किया है. दीदी को हम माफ नहीं कर सकते हैं. जिस प्रकार घुसपैठियों को अपना वोटर बना लिया. हम सोच भी नहीं सकते कि इससे इससे देश का कितना नुकसान हो रहा है. हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह हिंदू नेताओं के कारण हो रहा है. बंगाल में ममता बनर्जी के कारण और उत्तर प्रदेश में अखिलेश के कारण है. मैं तो यह कहती हूं कि अगर हिंदू ही वास्तव में हिंदू हो जाए और सबको एक साथ लेकर चले, मुसलमानों के साथ भेदभाव ना करे तो असली हिंदू की पहचान वही है. हिंदू सर्व धर्म समभाव वाला व्यक्ति होना चाहिए.’

‘सिंहस्थ में पूरी दुनिया के लोग यहां आएंगे’

उमा भारती ने सिंहस्थ की तैयारी को लेकर कहा कि पूरे विश्व से लोग यह पर आएंगे. जिसके चलते मोहन सरकार तेजी से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकल के समय मैं नहीं कर पाई थी क्योंकि मैंने आठ दिसंबर को शपथ ली थी और पहला स्नान साथ या आठ मार्च को था. अब मेरी इच्छा है को उस समय का सारा रिकार्ड टूट जाएं.

‘शिवराज बहुत बड़े पद पर हैं, किसानों का भला होगा’

उमा भारती ने कहा का, ‘शिवराज जी बहुत अच्छे समन्वय बनाए हुए हैं. कृषि मंत्री के साथ बहुत बड़े पद पर है किसानों का भला होगा साथ ही किसानों के हित की बात होगी. उन्हें मुख्यमंत्री के समय का एक लम्बा अनुभव है. लेकिन मुझे शिवराज के बिना अच्छा नहीं लगता है. मुझे उनकी याद आती है. लेकिन अब मोहन यादव जी मेरा प्रिय भाई है. अगर शिवराज जी या और कोई राष्टीय अध्यक्ष बनता है तो वह राष्ट्र कल्याण करेगा. मुख्य बात यह होती है कि जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है, वह अपने आप को सामान्य कार्यकर्ता मानता है. में तो यह मानती हूं कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद नहीं है क्योंकि फलाने खानदान में पैदा होगा तो अध्यक्ष बनेगा.’

ज़रूर पढ़ें