MP News: मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर उमा भारती ने दी सीएम को बधाई, कहा- मेहनत से साबित किया कि आप सही चयन थे
उमा भारती (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार को 12 दिसंबर को 2 वर्ष पूरे हो चुके है. सरकार ने इन दो सालाें की सफलता का लेखा-जोखा भी सीएम माेहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने रखा है. मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उनके दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई दी है.
उमा भारती ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि डॉ मोहन यादव ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए वही सबसे सही चयन थे.
उमा भारती ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर स्थित छिंदवाड़ा जिले के जाम सांवली के हनुमान जी के दर्शन करने के दौरान उनकी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से फोन पर बात हुई. इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को दो वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं.
उमा भारती ने अपने पोस्ट में लिखा कि मोहन यादव जी सरल, विनम्र एवं निश्छल स्वभाव के विद्वान व्यक्ति हैं. उनका मुख्यमंत्री बनना उनके लिए भी अप्रत्याशित था, किंतु इन दो वर्षों में उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे इस पद के लिए बिल्कुल सही चयन थे. उमा भारती ने कहा कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हार्दिक शुभकामनाएं.
मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर स्थित छिंदवाड़ा जिले के जाम सांवली के हनुमान जी के कल जब मैं दर्शन करने गई तभी मेरी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से फोन पर बात हुई और मैंने उन्हें दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 14, 2025
मोहन यादव जी सरल, विनम्र एवं निश्छल स्वभाव के विद्वान व्यक्ति हैं उनका…