‘बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने का हमारी सरकार ने हमेशा समर्थन किया’, उमा भारती बोलीं- इससे विकास की गति बढ़ती है
मीडिया से बात करती हुईं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री.
Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर बुंदेलखंड राज्य बनाने की बात की है. उमा भारती मध्य प्रदेश के पन्ना दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुईं. उमा भारती ने बताया कि भाजपा हमेशा से ही छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती रही है.
‘छोटे राज्यों से विकास की गति बढ़ती है’
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची हैं. यहां उन्होंने बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘बुंदेलखंड को अलग राज्य बनने का हमारी सरकार हमेशा समर्थन करती रही है. हमारी पार्टी छोटे राज्यों के गठन का भी समर्थन करती है. इससे प्रशासनिक सुविधा और विकास की गति बढ़ती है.’
‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को आशीर्वाद है’
पूर्व मुख्यमंत्री बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर उन्होंने कहा, ‘धीरेंद्र शास्त्री जी की यात्रा का मैं सम्मान करती हूं, वह यात्रा करें. लेकिन मैं उनकी यात्रा में शामिल नहीं होऊंगी. यहीं से उन्हें मेरा आशीर्वाद है. वह धर्म की यात्रा को अच्छे से करें.’
इसके अलावा गंगा संरक्षण पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा, ‘गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की आत्मा है, उसकी स्वच्छता और संरक्षण बेहद जरूरी है.’
सक्रिय राजनीति में आने को लेकर क्या बोलीं?
पन्ना दौरे के दौरान मीडिया ने उनसे सक्रिय राजनीति में आने को लेकर भी सवाल किया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या भविष्य में राजभवन या राजनीति में सक्रिय भूमिका में देखा जा सकता है? तो इस पर उमा भारती ने मुस्कराते हुए कहा, ‘इस तरह की बातें मत करिए. छी छी…’
पन्ना दौरे के दौरान उमा भारती ने सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर चिंता जाहिर की, जबकि राजनीतिक अटकलों से उन्होंने दूरी बना ली.
ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में तेज रफ्तार वाहन का कहर! स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत और एक घायल