उमा भारती ने शुरू किया डेढ़ साल का गौ संवर्धन अभियान, बोलीं- लाडली बहनों को राशि के साथ मिले एक दुधारू गाय

Uma Bharti: सभा में उमा भारती ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे समाज में परिवर्तन की अगुवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं खड़ी हो जाओ और सारी शराब दुकानें बंद कर दो.
uma bharti

उमा भारती

Uma Bharti: भोपाल में आयोजित गौ संवर्धन संकल्प सभा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गौ वंश और गंगा संरक्षण को लेकर बड़ा संदेश दिया. इस सभा में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक प्रीतम लोधी और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक जोशी भी मौजूद रहे. सभा का उद्देश्य गौ संवर्धन को जन-जन तक पहुँचाने और गौ वंश आधारित खेती को प्रोत्साहित करने का था. उमा भारती ने कहा कि गौ वंश को बचाना और इसे समाज के केंद्र में लाना समय की ज़रूरत है. उन्‍होंने आज से गौ संवर्धन अभियान की शुरूआत की है, जो डेढ़ साल तक चलेगा.

लाडली बहनों को दी जाए दुधारू गाय – उमा भारती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सरकार को समाज पर आश्रित होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर इतना सख़्त होना चाहिए कि रात 12 बजे भी बहनें और महिलाएँ कहीं भी आ-जा सकें. सभा में उमा भारती ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे समाज में परिवर्तन की अगुवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं खड़ी हो जाओ और सारी शराब दुकानें बंद कर दो. पूर्व सीएम ने कहा कि लाडली बहनों को जो तय हुई है वो राशि तो मिलनी ही चाहिए, लेकिन बहनों को एक दुधारू गाय भी देनी चाहिए. इससे बहनों की इनकाम 3 हजार से बढ़कर 10 हजार तक हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है और यह कार्य शांति से संपन्न हुआ है. राम के नाम पर पूरा भारत एक हुआ, यह राम मंदिर निर्माण से सिद्ध हुआ है. लेकिन उन्होंने कहा कि भगवान राम के सारे कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं. जब तक देश में गौ संवर्धन नहीं होगा और गंगा अविरल, निर्मल और प्रवाहमान नहीं होगी, तब तक भगवान राम का कार्य अधूरा रहेगा.

चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है – उमा भारती

पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है, बस उसे टाला है. उन्होंने शेर की तरह हुंकार भरने की बात कही और याद दिलाया कि उन्हें पहले भाजपा से निकाला गया था, लेकिन बाद में पार्टी ने वापस बुला लिया.

उन्होंने ग्राम पंचायतों की खाली ज़मीनें गौशालाओं को देने का सुझाव दिया. उमा भारती ने कहा कि गाय “सेक्युलरिज़्म” के चक्कर में फँस गई है. कई नेता डर के मारे गाय पर बोलते नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मुस्लिम वोटर नाराज़ हो जाएगा. जबकि उन्होंने कहा कि गाय से सभी धर्मों का नाता है और यह किसी एक समुदाय की नहीं बल्कि पूरी मानवता की धरोहर है.

ये भी पढे़ं- Uma Bharti: एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा ऐलान, झांसी से लड़ेंगी 2029 का लोकसभा चुनाव, बोलीं- मैं राजनीति के हाशिए पर नहीं

उन्होंने लोगों से डेढ़ साल तक आंदोलन चलाने और उसे हर जिले तक पहुँचाने का आह्वान किया है. किसानों से उन्होंने कहा कि वे महादेव की तरह तांडव रूप धारण करें. अपना तीसरा नेत्र खोल दीजिए, बहुत वरदान दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि अब सोने की लंका को भस्म करने की भी तैयारी करो.

ज़रूर पढ़ें