MP News: उमंग सिंघार ने शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की, राज्यपाल-विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 16वीं विधानसभा के सप्तम सत्र (दिसंबर 2025) की अवधि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस सत्र की अधिसूचना के अनुसार 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक केवल चार बैठकें प्रस्तावित की गई हैं, जो प्रदेश के ज्वलंत और जनहित से जुड़े मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा के लिए अपर्याप्त हैं.
उमंग सिंघार ने लिखा पत्र
उमंग सिंघार ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश के सामने कई महत्वपूर्ण विषय हैं, लेकिन सीमित अवधि में इन विषयों पर व्यापक बहस संभव नहीं होगी. उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि लोकतांत्रिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए सत्र की अवधि बढ़ाई जाए ताकि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को जनता के हित से संबंधित प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा का अवसर मिल सके.
नेता प्रतिपक्ष ने इसको लेकर कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है, और जनता की आवाज को वहां पूरी गंभीरता से सुना जाना चाहिए. सत्र का विस्तार इसी भावना को सशक्त करेगा.
शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाए जाने के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष जी एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग की।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 30, 2025
मात्र चार बैठकों का यह शीतकालीन सत्र प्रदेश के महत्वपूर्ण जनमुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है। इतने सीमित समय में न तो विपक्ष अपनी बात रख… pic.twitter.com/o0SuE2Pp9H
ये भी पढ़ें- MLA Salary Hike: विधायकों की सैलरी में होगा 45 फीसदी का इजाफा! 3 MLAs की कमेटी गठित, जनवरी में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
5 दिनों तक चलेगा शीतकालीन सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर2025 को शुरू होगा, जो पांच दिनों का होगा. इस सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस सत्र में विधायकों के प्रश्नों के जवाब के साथ कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे.