MP News: उमंग सिंघार ने IT को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे, प्रतीकात्मक सोने के बिस्किट लेकर पहुंचे थे
परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज उमंग सिंघार ने इनकम टैक्स विभाग को सौंपे
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ आयकर विभाग (Income Tax Departmet) के महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने सौरभ शर्मा केस (Saurabh Sharma Case) और परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिए. इससे पहले सिंघार ने EOW और लोकायुक्त के पास पहुंचकर शिकायत की थी और घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिए थे.
सोने के बिस्किट दिखाए
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक सोने के बिस्किट लेकर इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस पहुंचे थे. उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा मामले में इनकम टैक्स विभाग से कांग्रेस ने शिकायत की है.उन्होंने आगे कहा कि गोविंद राजपूत और उनके स्टाफ की रजिस्ट्री दी है. दिल्ली में मौजूद प्रॉपर्टी की जानकारी भी IT को दी है.
ये भी पढ़ें: 12 साल की लड़की ने चार साल के बच्चे को मार डाला, शव को दफनाने के बाद पुलिस से बोली- मैं उसको घर छोड़ आई
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा जो एफिडेविट में जानकारी नहीं दी वह इनकम टैक्स विभाग को दी है. सोने की ईंट किसकी है, IT जांच करेगा. छोटे सिपाही पर कार्रवाई हुई, बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई नहीं हुई. आज IT को सभी प्रमुख दस्तावेज सौंपे हैं.
उमंग सिंघार ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उमंग सिंघार ने लिखा कि आज कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल ने आयकर विभाग के महानिदेशक से भेंट की और परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत सौंपे. निश्चित ही इस जांच में यह पता चलेगा कि सोने की ईंट किसकी है, साथ ही बड़े मगरमच्छों का भी पता चलेगा. आयकर विभाग की जांच से, जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.