‘नरोत्तम मिश्रा दतिया में एक घर जाकर एकल भोज करते हैं, डेढ़ घंटे आराम करते हैं’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आपत्तिजनक बयान

उमंग सिंघार ने कहा, 'नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं के घर एकल भोजन करने जाते हैं और वहां से डेढ़ घंटे बाद वापस लौटते हैं, अब मिश्रा कौन सा भोजन करते हैं यह तो वहीं जानें. दतिया के SP और कलेक्टर सहित अधिकारी भांग पीकर काम करते हैं.'
Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly Umang Singhar.

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार.

Umang Singhar: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मिश्रा दतिया के कार्यकर्ता के घर एकल भोजन करने जाते हैं और डेढ से दो घंटे बाद आराम कर लौटते हैं. वहीं इस मामले में भाजपा ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उमंग सिंघार पहले अपना चरित्र देखें. उन पर तो 4 पत्नियां रखने के आरोप हैं.

‘कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पर देशद्रोह लगाया जाता है’

कांग्रेस विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उमंग सिंघार ने कहा, ‘पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया में भयंकर आतंक है. कांग्रेस कार्यक्रम के लिए टेंट भी उत्तर प्रदेश से बुलाना पड़ा, क्योंकि जो भी व्यक्ति कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होता है उस पर देशद्रोह का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है.’

ये भी पढे़ं: भारत के झेलम में छोड़ा पानी छोड़ने से पाकिस्तान में दहशत, मुजफ्फराबाद में आई भयंकर बाढ़, वॉटर इमरजेंसी अलर्ट

‘दतिया के SP, कलेक्टर भांग पीकर काम करते हैं’

उमंग सिंघार ने आगे कहा, ‘नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं के घर एकल भोजन करने जाते हैं और वहां से डेढ़ घंटे बाद वापस लौटते हैं, अब मिश्रा कौन सा भोजन करते हैं यह तो वहीं जानें. दतिया के SP और कलेक्टर सहित अधिकारी भांग पीकर काम करते हैं.’

‘उमंग सिंघार पहले अपना चरित्र देखें’

वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उमंग सिंघार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘सिंघार पहले अपना चरित्र देखें, उन पर भी चार चार पत्नियां रखने के आरोप लगे हैं. भोपाल बंगले पर हुए हंगामे के बारे में सभी जानते हैं. उन्होंने भी कई एकल विश्राम किए हैं, उमंग सिंघार कांग्रेस कार्यालय छोड़कर निजी होटल में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. ये तो वे खुद बताएं कि वे कौन सी एकल यात्रा पर निकले हैं.’

वहीं सलूजा ने अधिकारियों पर दिए बयान पर कहा कि वह संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का बचकाना बयान देते हैं. उन्होंने सिंघार के उत्तर प्रदेश से टेंट बुलाने पर कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता टेंट, चाय-नाश्ते वालों के भी पैसे खा जाते हैं इसीलिए टेंट यूपी से बुलवाना पड़ा होगा.

ज़रूर पढ़ें