‘कांग्रेस आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट हैं’, उमंग सिंघार बोले- कामकाज की हो रही मॉनिटरिंग
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार.
MP News: नई दिल्ली में 28 जनवरी को कांग्रेस की अहम बैठक होनी है. बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडर भी भाग लेंगे. लेकिन इस बड़ी बैठक से पहले ही मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है. सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के काम की लगातार दिल्ली से मॉनिटरिंग की जा रही है.
‘मध्य प्रदेश को लेकर आलाकमान अलर्ट हैं’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली की बड़ी बैठक होने से पहले बड़ा बयान दिया है. सिंघार ने कहा, ‘आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट हैं. मध्य प्रदेश में कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हम लोग जितनी जल्दी संगठन बना लेंगे, चुनाव के लिए उतनी मजबूती से तैयारी कर पाएंगे. कांग्रेस के लिए सभी लोग इकट्ठा होकर काम कर रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. हमको और भी मजबूती से संगठन के लिए काम करना है.’
‘विधानसभा की कार्रवाई लाइव दिखाने से सरकार क्यों डरती है’
वहीं विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही सियासत शुरू हो गई है. विधानसभा की कार्रवाई लाइव ना दिखाने को लेकर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला है. सिंघार ने कहा, ‘बीजेपी सरकार विधानसभा की कार्रवाई का लाइव टेलीकास्ट क्यों नहीं करना चाहती है. सरकार लाइव कार्रवाई दिखान से क्यों डरती है. छोटे-छोटे राज्य लाइव टेलीकास्ट करवाते हैं. जनता जानना चाहती है कि उने जनप्रतिनिधि क्या बोल रहे हैं. हम लोग सदन के अंदर जनता के मुद्दे उठाते हैं. अगर सरकार इसको लाइव दिखाएगी, तो हम बाहर विरोध प्रदर्शन क्यों करेंगे. अगर सरकार लाइव दिखाएगी तो हमको बाहर विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.’
‘UCC कानून के लिए सभी की राय लेनी चाहिए थी’
कोई भी कानून आम जनता की राय लेकर बनना चाहिए. ऐसे तो सरकार की चौपाल करती है, लेकिन जब कोई कानून लाती है तो सभी की राय क्यों नहीं लेती है. जिस तरह इसमें विसंगतियां हैं, हर समाज इसको लेकर अपनी-अपनी बात रख रहा है. इसलिए इसको लेकर सर्वदलीय बैठक में इसकी चर्चा होनी चाहिए. जिस तरह से कानून लाया गया है, इनके लोगों ने ही इसका विरोध किया है.