MP News: जानलेवा कफ सिरप मामले में उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना बोले- उपमुख्‍यमंत्री का इस्‍तीफा लें सीएम

MP News: सिंघार ने कहा कि रोज छोटे बच्चों की मौत हो रही है और कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्‍होंने कहा कि आखिर और कितने बच्चों की मौत होगी.
Cough Syrup Case

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूमों की मौत का मामला प्रदेश में गरमाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जानलेवा कफ सिरप मामले में सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि यह वही उपमुख्यमंत्री हैं जो कफ सिरप को क्लीन चिट दे रहे थे. उन्‍होंने आगे कहा कि बच्‍चों की मौत के मामले में उपमुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्‍ल भी जवाबदार है. इसके लिए मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वे उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा कब लेंगे.

मौत के आंकडे़ छुपा रही सरकार – सिंघार

सिंघार ने कहा कि प्रदेश में रोोज छोटे बच्चों की मौत हो रही है और कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्‍होंने कहा कि आखिर और कितने बच्चों की मौत होगी. सिंघार ने कहा कि परासिया विधानसभा में 25 हजार बच्चे हैं, क्या सभी को ट्रेस करेंगे और उनकी जांच कराएंगे. उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीब परिवार के बच्चों को बचाना नहीं चाहती. सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े भी छुपा रही है. उन्‍होंने कहा कि जानकारी मिली है कि कई बच्चे अभी वेंटीलेटर पर हैं.

सरकार की योजनाएं केवल कागजों में चल रही – सिंघार

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि जानलेवा कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं केवल कागजों में चल रही हैं और कई गांवों में डॉक्टर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सिंघार ने कहा कि सालों से बीजेपी की सरकार है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढे़ं- एमपी में नहीं थम रहा कफ सिरप से मौतों का सिलसिला, 2 और बच्चों की मौत, अब तक 21 मासूमों की गई जान

सरकार डॉक्‍टरों की भर्ती करें

सिंघार ने कहा कि डॉक्टरों की भर्ती की जानी चाहिए. अगर किसी मंत्री के परिवार का बच्चा बीमार होता तो उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर मुंबई भेज दिया जाता. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मांग की कि गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बड़े अस्पतालों में भेजा जाए जिससे उनका इलाज अच्‍छी तरह से हो सके.

ज़रूर पढ़ें