ग्वालियर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, CM मोहन यादव ने किया स्वागत, ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ में करेंगे शिरकत

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के मेला मैदान पहुंचकर “अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025” की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया है
Union Home Minister Amit Shah arrived in Gwalior will participate in Abhyudaya Madhya Pradesh Growth Summit

ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात करीब 10 बजे ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे. उनका स्वागत सीएम मोहन यादव ने किया. गृह मंत्री उषा पैलेस के लिए रवाना हुए, यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ में शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम स्थल का सीएम ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के मेला मैदान पहुंचकर “अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025” की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया है. अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि एवं आदरांजलि स्वरूप केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में “अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट” के रूप में अद्भुत आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को समिट को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रमुख सचिव उद्योग राघवेन्द्र सिंह, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- श्री रावतपुरा सरकार को देखकर लगा सब कुछ मिल गया

2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में 25 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही समिट में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए जाएंगे. इस आयोजन में 25 हजार लाभार्थियों एवं हजारों उद्यमी एवं निवेशक भाग लेंगे. यह आयोजन प्रदेश सरकार के संकल्प को आगे बढ़ने वाला सिद्ध होगा.

उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री विभिन्न योजनों के हितग्राहियों, बेरोजगार युवाओं और निवेशकों को अनेक सौगातें भी प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने और भारत को विश्व की तीसरी सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

ज़रूर पढ़ें