ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आगाज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का शुभारंभ किया
MP News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर देश भर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आगाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस समिट की थीम निवेश से रोजगार रखी गई है. गृह मंत्री ने दो लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी.
इस मिट्टी ने ‘बाल अटल’ को अटल बिहारी बनाया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर ने अनेक सदियों तक भारत को कई मायने में कई क्षेत्रों में ऊर्जा और गति देने का काम किया. मुगलों के सामने लड़ना, तब यहीं से लड़ाई शुरू हुई. किसानों ने देश को गति और ऊर्जा दी, इसी क्षेत्र ने आजादी के बाद सभी पैरामिल्ट्री फोर्सेज में अपने जवान देने का काम किया है.
अभ्युदय MP ग्रोथ समिट के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अटल विहारी वाजपेयी को किया याद #AbhyudayMPSummit #Gwalior #AmitShah@DrMohanYadav51 @BJP4MP @AmitShah pic.twitter.com/cjTO8xtejl
— Vistaar News (@VistaarNews) December 25, 2025
उन्होंने आगे कहा कि जिस मिट्टी ने बाल अटल को अटल बिहारी बनाया उस मिट्टी पर आज मैं हूं. अटलजी ने स्वराज से सुशासन की ओर ले जाने का काम किया. अटल जी के पहले मध्य प्रदेश में आदिवासियों के कल्याणकारी अलग विभाग नहीं था, लेकिन इन्होंने भारत सरकार में विभाग बनाया. कारगिल में घुसपैठिया घुसे, दुनिया भर का दबाव था. लेकिन अटल जी ने कहा कि हमने शांति का प्रयास कर लिया, लेकिन हमें धोखा मिला. कारगिल विजय ने नया इतिहास लिखा. विरोधी भी अटल जी के लिए नहीं बोल सकते पार्टी के लिए बोल सकते है लेकिन अटल जी के लिए नहीं.
ये भी पढ़ें: Ujjain: क्रिसमस से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद, भक्त ऑफलाइन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन
‘सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री’
अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया. सुराज से सुशासन तक ले जाने का काम अटल जी ने किया. मध्य प्रदेश ने हर क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कम समय में ज्यादा विकास हुआ. मोदी जब पीएम बने थे तब 7 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता थे लेकिन आज 101 करोड़ हैं. हमने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की है. हम न केवल जल्दी ही इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि निर्यात भी करेंगे.