केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद दिल्ली-भोपाल में बंगलों के सामने की बैरिकेडिंग
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan Security: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से इनपुट मिलने के बाद उनके भोपाल और दिल्ली स्थित आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. साथ ही साथ दिल्ली स्थित आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
गृह मंत्रालय से इनपुट मिलने के बाद मध्य प्रदेश DGP, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश भेजे गए हैं कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो.
#BREAKING | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा….#Bhopal | #ShivrajSinghChouhan | Shivraj Singh Chouhan | #VistaarNews pic.twitter.com/mMLaG1yXVj
— Vistaar News (@VistaarNews) December 13, 2025
Z+ के बाद दी गई अतिरिक्त सुरक्षा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं, अब इनपुट के आधार पर निर्देश जारी होने के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. केंद्र ने मध्य प्रदेश DGP, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश भेजा है.
दिल्ली-भोपाल में अलर्ट
गृह मंत्रालय से इनपुट मिलने के बाद भोपाल और दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं.
क्या होती है Z+ सिक्योरिटी?
Z+ श्रेणी की सुरक्षा को भारत में सबसे हाई लेवल की सुरक्षा माना जाता है. यह सिक्योरिटी VIP या फिर किसी बड़ी हस्ती को जान का खतरा होने पर केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है. इमसें 55 जवान 24 घंटे सुरक्षा करते हैं. इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ, 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट, 5 वॉचर्स, एक इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहते हैं. इसके अलावा 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले और ड्राइवर मौजूद रहते हैं. इन सभी सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे शिफ्ट की हिसाब से ड्यूटी रहती है.