Vande Bharat: एमपी को दिवाली का जबरदस्त तोहफा! खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए कब से कर पाएंगे सफर
खजुराहो टू बनारस नए वंदे भारत
Vande Bharat: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. एमपी की हेरिटेज सिटी खजुराहो से यूपी की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी के बीच यात्री अब आरामदायक और सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकेंगे. दोनों पड़ोसी राज्यों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी. बुंदेलखंड की धरती से इस ट्रेन के चलने से पर्यटन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा.
‘आर्थिक समृद्धि का आधार भी बनेगा’
खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड के क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. खजुराहो से बनारस (वाराणसी) के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलने जा रही है. इस ट्रेन के आने से खजुराहो और पन्ना के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. ये आर्थिक समृद्धि का आधार भी बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड के सभी भाई-बहनों के लिए प्रयागराज और वाराणसी तक सुगमता बढ़ेगी. आसानी से पहुंच होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव और मुख्यमंत्री मोहन यादव का अग्रिम धन्यवाद.
एमपी में तीन वंदे भारत चल रहीं
मध्य प्रदेश में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. पहली वंदे भारत की शुरुआत रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच हुई. इसके अलावा रानी कमलापति से रीवा और इंदौर से नागपुर के बीच वंदे भारत चलती हैं. इन ट्रेनों के अलावा इंदौर से नई दिल्ली, भोपाल से पटना, जबलपुर से रायपुर और भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत चलाने की योजना है.
दोनों शहरों का शानदार इतिहास
खजुराहो, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है. यहां चंदेल कालीन शानदार मंदिरों का समूह है. यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है. यहां देश-विदेश से सैलानी मंदिरों पर की गई कलात्मक कारीगरी देखने आते हैं. वहीं वाराणसी गंगा किनारे स्थित ऐतिहासिक और हिंदू धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र है.
ये भी पढ़ें: MP News: उज्जैन में यार्ड मॉडलिंग के चलते भोपाल से गुजरने वाली 46 ट्रेनों के रूट बदले गए, यहां देखें पूरी लिस्ट
खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत का शेड्यूल जारी नहीं
खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत का फिलहाल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से भी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत के लिए जल्द ही स्टेशन, आगमन और प्रस्थान समय और ट्रेन के शुरू होने की तारीख जारी की जाएगी.