Chitrakoot में CM मोहन यादव ने 845 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा वनवासी राम लोक
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज चित्रकूट (Chitrakoot) दौरे पर रहे. यहां उन्होंने चित्रकूट लोक के विकास के लिए समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही आरोग्यधाम के आयुर्वेद भवन में आयोजित मीटिंग में 845 करोड़ रुपये की योजनाओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, नागौद विधायक नागेंद्र सिंह सांसद गणेश सिंह सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: आनंद उत्सव में दिखा कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज, क्रिकेट खेला, पतंगबाजी की और थिरकते नजर आए
चित्रकूट में बनेगा वनवासी राम लोक
राम नगरी चित्रकूट के विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल लोक की तर्ज पर चित्रकूट में वनवासी राम लोक बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत की है. इसके साथ चौरासी कोस के परिक्रमा पथ के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कामतानाथ भगवान के दर्शन किए. वनदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम ने राम वन का भ्रमण किया. नवनिर्मित राम वन संस्कृति भवन के परिसर में वृक्षारोपण कर भवन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भेंट कर शुभकामनाएं दीं.