Gwalior News: उपराष्ट्रपति ने जय विलास पैलेस की भव्यता देखी, दरबार हॉल और चांदी की ट्रेन भी देखी, भोज में शामिल हुए
MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) आज ग्वालियर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जियो साइंस म्यूजियम (Geo Science Museum) का उद्घाटन किया. इसके साथ जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में जीवाजी सिंधिया की मूर्ति का अनावरण भी किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace) का दौरा किया. जहां उन्होंने दरबार हॉल समेत डाइनिंग टेबल पर चलने वाली चांदी की ट्रेन भी देखी.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक रमेश मेंदोला ने PM को लिखी चिट्ठी, वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उपराष्ट्रपति को पैलेस के बारे में विस्तार से समझाया. उन्हें दरबार हॉल के इतिहास के बारे में और इसकी विशेषता के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही वाइस प्रेसिडेंट ने यहां विजिटर बुक में नोट भी लिखा.
चांदी की ट्रेन भी देखी
जय विलास पैलेस के डाइनिंग हॉल की मेज पर चांदी की ट्रेन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देखी. पहले ये ट्रेन खाना परोसने के लिए इस्तेमाल की जाती थी. इसमें ड्राइ मटैरियल भरा जाता था. टेबल पर एक ट्रेक पर ट्रेन चलती थी और खाना एक सीट से दूसरी सीट तक ले जाने का काम करती थी. इस चांदी की ट्रेन के बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार को मिला कुंभ का निमंत्रण, स्वतंत्र देव सिंह और दिनेश सिंह ने राज्यपाल समेत MP के कई नेताओं को दिया न्योता
एक साथ चांदी थाली में खाया खाना
जय विलास पैलेस में उपराष्ट्रपति के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में उपराष्ट्रपति के अलावा उनकी पत्नी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने साथ में बैठकर खाना खाया. खास बात ये है कि सभी खाना चांदी की थाली में परोसा गया.