VIDEO: अजब MP की गजब सड़क… रोड के बीच में हैंडपंप, सुरक्षा के लिए बना दिए पिलर
अजब MP की गजब सड़क
Sidhi Viral Video: मध्य प्रदेश राज्य अपने अजब-गजब कारनामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है. एक बार फिर प्रदेश के सीधी जिले का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक सड़क के बीच में हैंडपंप छोड़ दिया गया. इतना ही नहीं उसकी सुरक्षा के लिए पिलर भी बनाए गए हैं. अब वीडियो सामने आने के बाद यह सड़क और हैंडपंप दोनों चर्चाएं बटोर रहे हैं.
रोड के बीच में हैंडपंप
अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या अजूबा, लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी जिले की एक सड़क इन दिनों सुर्खियों में है. यहां सीमेंट कंक्रीट (CC) सड़क बनाते समय बीच रास्ते में हैंडपंप को छोड़ दिया गया.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के डोल कोठार गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क के बीचों-बीच एक हैंडपंप खड़ा है. इसके चारों ओर पत्थर के पिलर बनाए गए हैं. यह हैंडपंप 10 परिवारों के लिए पानी का एकमात्र स्रोत है. 27 सेकंड का वायरल वीडियो प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर… pic.twitter.com/4bW63lobTX
— Vistaar News (@VistaarNews) October 27, 2025
यह सड़क सीधी जिले के कोठार गांव की बताई जा रही है. यहां प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सड़क बनाई गई. इस सड़क के ठीक बीच में एक हैंडपंप है. निर्माण के दौरान इसे हटाने की बजाय उसके ऊपर से ही सड़क निकाल दी गई.
हैंडपंप की सुरक्षा में बने पिलर और सीढ़ियां
इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब सड़क के बीच में छोड़े गए हैंडपंप की सुरक्षा के लिए पिलर भी बनाए गए. साथ ही हैंडपंप तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां भी बनाई गईं हैं. यह अनोखी सड़क अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
10 परिवारों का एकमात्र पानी का स्रोत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैंडपंप गांव के 10 परिवारों के लिए पीने के पानी का इकलौता जरिया है. ऐसे में सड़क बनाते समय सरपंच और सचिव ने इसे हटाने की बजाय गड्ढा खोदकर नीचे कर दिया और फिर ऊपर से सड़क बना दी.