Video: कूनो नेशनल पार्क के 5 चीते मुरैना पहुंचे, खुले में रोड क्रॉस करते दिखाई दिए, ग्रामीणों में दहशत
मध्य प्रदेश के मुरैना में खुलेआम चीते घूमते हुए दिखाई दिए.
Leopard In Morena: मध्य प्रदेश की कूनो नेशनल पार्क के 5 चीते भटककर मुरैना पहुंच गए. चीतों का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पगारा बांध के पास वे सड़क क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तरह खुले में चीतों को घूमते देख ग्रामीणों और आसपास के इलाके में दहशत का मौहाल है. वहीं चीतों के इलाके में खुलेआम घूमने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. वन विभाग का कहना है कि इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई है. जल्द ही चीतों को पकड़ लिया जाएगा.
मध्यप्रदेश | कूनो नेशनल पार्क से मुरैना के जौरा में पहुंची चीता ज्वाला , मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ स्टेट हाइवे पर देखी गई हैं , कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रेकिंग टीम भी चीता ज्वाला सहित शावकों पर नजर बनाए हुए हैं.#MadhyaPradesh #KunoNationalPark #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/dtvNxyAKCF
— Vistaar News (@VistaarNews) June 15, 2025
ग्रुप बनाकर बाहर निकल रहे हैं लोग
पूरा मामला मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र का है. यहां रविवार सुबह 5 चीते पगारा बांध के पास खुलेआम घूमते हुए नजर आए. चीतों को देखकर लोग अपने घर में भाग गए. वहीं इलाके में इतनी दहशत है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. अगर बाहर निकलना भी है तो कई लोगों के ग्रुप में बाहर निकल रहे हैं.
‘चीतों के गले में ट्रैकिंग कॉलर लगे हैं’
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीतों के गले ट्रैकिंग कॉलर लगे हैं. चीते कूनो नेशनल पार्क से भटककर आए हैं. चीता मित्र भी उनके पास मौजूद हैं. इसके साथ ही वन विभाग की टीम दूर से ही चीतों पर निगरानी कर रही है.
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील की है. साथ ही खेतों में ना जाने और बच्चों को घरों से बाहन ना निकलने के लिए कहा है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक चीतों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीते जल्दी इंसानों पर हमला नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में उजाला यादव की एंट्री, कहा- सोनम मेरे साथ बस में थी, गोरखपुर जाना चाहती थी