‘आप बहुत बक-बक करते हैं…’, बच्ची की बात सुन ठहाके लगाकर हंसने लगे बाबा बागेश्वर, Video Viral

Baba Bageshwar Viral Video: बाबा बागेश्वर का बच्ची के साथ मजेदार बातचीत का वीडियो हो रहा वायरल. लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं
Video of Baba Bageshwar talking to a girl is going viral

बाबा बागेश्वर का बच्ची के साथ बातचीत का वीडियो हो रहा वायरल

Baba Bageshwar Viral Video: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उस चुप हो गए जब उनको एक छोटी बच्ची ने कहा कि आप बहुत बक-बक करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?

एक बच्ची का बाबा बागेश्वर के साथ मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर से बात कर रही है.

बच्ची के साथ बात करते हुए बाबा बागेश्वर कहते हैं कि झूठ मत बोलो तुम…इस पर बच्ची कहती कि आप भी तो झूठ बोलते हैं…आपको पहले नहीं देखे थे… इस बात पर बाबा ने पूछा कि हमको कब देखा है आपने…बच्ची बोली जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था…तो बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमने तो नहीं देखा…हमारी मर्जी…तो इस पर तपाक से बच्ची ने कहा, तो मेरी भी मर्जी…आप बहुत बक-बक करते हो…बच्ची की इस बात पर ठहाका लगाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्री हंसने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी विभागों में लगाए जाएंगे ‘प्रीपेड स्मार्ट मीटर’, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, बकाया भी चुकाना होगा

हंसते हुए बाबा बागेश्वर पूछते हैं किसकी बिटिया हो…जरा बुलाओ…तो बच्ची कहती है विशाल की बिटिया हैं हम…ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कब है ये वायरल वीडियो?

इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है. जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा के लिए गए हुए थे. उस समय ये बच्ची अपने परिवार के साथ वहां मौजूद थी.

ज़रूर पढ़ें