Indore: राह चलती युवती से खुलेआम छेड़छाड़, शोर मचाने पर स्कूटी सवार भागा; CCTV कैमरे में कैद हुई मनचले की करतूत
इंदौर में राह चलती युवती से खुलेआम छेड़छाड़
Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में राह चलती युवती से स्कूटी सवार ने खुलेआम छेड़छाड़ की. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. युवती हॉस्टल के बाहर मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी पीछे से स्कूटी सवार युवती से खुलेआम छेड़छाड़ करने लगा. लेकिन युवती के शोर मचाने पर मनचला भाग गया. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें मनचले की करतूत कैद हुई है.
पुलिस बोली- मानसिक रूप से विक्षिप्त है
पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती अपने हॉस्टल के बाहर मोबाइल पर बात करते हुए टहल रही थी. तभी एक स्कूटी सवार मनचला युवती को बैड टच करता है, लेकिन युवती के शोर मचाने पर भाग जाता है. वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. फिलहाल आरोपी युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.