MP में अस्पताल और एयरपोर्ट के बाद अब ट्रेन में भी चूहों का आतंक! सवारी डिब्बे में मचाया ‘उत्पात’, Video हुआ वायरल
मध्य प्रदेश में अस्पताल और ब्रिज के बाद ट्रेन में भी चूहों ने आतंक मचाया.
MP News: मध्य प्रदेश अजब है और वाकई में गजब है. जहां अस्पताल और एयरपोर्ट के बाद अब ट्रेन में भी चूहों का आतंक देखने को मिल रहा है. एक ओर इंदौर के सबसे बड़े MY अस्पताल और इंदौर एयरपोर्ट पर चूहों ने उत्पात मचाया था. इंदौर के एक सबसे पुराने ब्रिज के एक हिस्से की जमीन को खोखला कर दिया था वहीं अब इंदौर से आने जाने वाली ट्रेन में भी चूहों का उत्पात देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़े-बड़े चूहे ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों के सामान को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं.
चूहों के कारण ट्रेन यात्री हुए परेशान
मध्य प्रदेश में ट्रेन के अंदर चूहों के उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो दिल्ली से इंदौर जाने वाली ट्रेन का बताया जा रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सवारी डब्बे में चूहे उछल-कूद मचा रहे हैं. चूहे कभी यात्रियों की सीट के नीचे तो कभी उनके सामानों के बीच तो कभी सीट के नीचे उछल-कूद कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश | इंदौर की ट्रेन में चूहों का उत्पात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #MadhyaPradesh | Indore | Rat | #ViralVideo pic.twitter.com/n46UWFqoZ5
— Vistaar News (@VistaarNews) November 27, 2025
शास्त्री ब्रिज में 20 से ज्यादा होल किए थे
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में चूहों ने शास्त्री ब्रिज में बिल बना दिए. कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम ब्रिज की धंसी सड़क को भरने गई थी, तभी उन्हें ब्रिज में 20 से ज्यादा बिल मिले थे. यह पहला मौका नहीं था जब ब्रिज पर चूहों ने हमला किया हो. 10 महीने पहले भी यही स्थिति बनी थी, उस समय चूहों ने ब्रिज में 200 से ज्यादा होल कर दिए थे.
इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से 2 नवजातों की मौत हो गई थी. जांच के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी.