विजयपुर की हार के बाद सिंधिया के बयान से बढ़ी मुश्किलें, हाईकमान से पड़ी डांट तो वीडी और भगवान दास को देनी पड़ी सफाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पूरी मजबूती के साथ लड़ा था और पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक मत प्राप्त किए.
mp news

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस ने जमकर सुर्खियां बटोरी. खासतौर पर विजयपुर से हार झेल चुके रामनिवास रावत ने इसका ठीकरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया पर फोड़ा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और विधायक भगवान दास सबनानी की तरफ से भी बयान आया. लेकिन पार्टी हाईकमान से फटकार लगी तो दोनों ही भाजपा के दिग्गज नेताओं को सफाई देनी पड़ी.

इधर, डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. क्योंकि आरोप लग रहे थे कि सिंधिया चुनाव प्रचार में नहीं है आए, इस वजह से रामनिवास रावत चुनाव हार गए.

इस मामले में तूल उस वक्त पड़ा, जब चुनाव के परिणाम आए और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से पूछा गया कि वह चुनाव में क्यों नहीं आए, तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान और प्रदेश की तरफ से कोई चुनाव प्रचार के संबंध में उनसे चर्चा नहीं हुई.

सिंधिया का यह बयान कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी की तरह था, लेकिन बीजेपी नेताओं ने भी इसे जमकर हवा दी और मामला हाईकमान तक पहुंचा तो डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करते हुए चुनाव की पूरी यथा स्थिति बताई. विजयपुर के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से बातचीत की जबकि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुवर्धन शर्मा ने कहा था कि तो स्टार प्रचारक थे उन्हें आना चाहिए था.

सिंधिया परिवार से जनसंघ से है नाता- वीडी शर्मा

बाद में सफाई देते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के विषय में कांग्रेस निराधार एवं भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है. मैं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं. जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है.

पूरी मजबूती से लड़ा गया चुनाव- वीडी शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पूरी मजबूती के साथ लड़ा था और पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक मत प्राप्त किए. प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में देश में एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेत़ृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को स्वर्णिम बनाने के लिए संकल्पित है. प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्य से कांग्रेस को परेशानी है इसलिए जनता को भ्रमित करना चाहती है.

ज़रूर पढ़ें