MP News: विक्रांत भूरिया को संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए
विक्रांत भूरिया ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने
MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. अब भूरिया शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे. वे झाबुआ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में थे
भूरिया ने साल 2024 के अप्रैल में एमपी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. विक्रांत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल थे. लेकिन सितंबर में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उदय भानु चिब को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल को PMLA कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप
पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं
विक्रांत भूरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं. कांतिलाल भूरिया ने साल 1998, 1999 और 2004 का लोकसभा चुनाव झाबुआ-रतलाम सीट से जीता. इसके साथ वे केंद्र में मंत्री भी रहे. साल 2019 से 2023 तक झाबुआ विधानसभा सीट से विधायक रहे. इसके बाद इसी सीट से उनके बेटे विक्रांत ने चुनाव लड़ा और विधायक बने.
पेशे से डॉक्टर हैं भूरिया
विक्रांत भूरिया पेशे से जनरल सर्जन हैं. उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं. उन्होंने इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS और MS की डिग्री पूरी की है.