‘महराजा’ पुष्पराज सिंह ने बताया रीवा में किस काम की कमी है, देखें VIDEO

Vindhya Gaurav Samman 2025: रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 'महराजा' पुष्पराज सिंह ने बताया कि रीवा में किस काम की कमी है. देखें वीडियो-
MAHARAJA_PUSHPRAJ_SINGH

'महाराजा' पुष्पराज सिंह

Vindhya Gaurav Samman 2025: विस्तार न्यूज के कार्यक्रम ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ कार्यक्रम में ‘महाराजा’ पुष्पराज सिंह शामिल हुए. इस दौरान ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि रीवा में किस काम की कमी है.

विकास का कोई अंत नहीं होता

रीवा में विकास और कमी को लेकर ‘महाराजा’ पुष्पराज सिंह ने कहा- ‘जब भी कार्य आरंभ होता और काम होने शुरू होते हैं तो कभी मत मानिए कि उसका अंत होता है. विचार का कोई अंत नहीं होता, विकास का कोई अंत नहीं होता है, काम का कोई अंत नहीं होता है. जब हमने दो लेन बनाई तो चार लेन, चार लेन तो सिक्स लेन.. हमने जब छोटा एयरपोर्ट बनाया तो उसे बड़ा बनाने की बात हुई. हमने एक स्टेशन बनाया तो उसे और आगे बढ़ाने की बात हुई. आज सर्वाधिक सिंगल स्टॉपेज रीवा है. ये अपने आप में एक मिसाल है. विकास की कोई सीमा नहीं है.’

विंध्य प्रदेश की मांग के सवाल पर ‘महाराजा’ पुष्पराज सिंह ने कहा- ‘आज जिस प्रकार से विकास हो गया है आज हम लोग तैयार हो गए हैं कि अगर हमें विंध्य मिल जाता है या हम विंध्य ले लेते हैं तो हम उसे सुचारू रूप से चला लेंगे.’

ज़रूर पढ़ें