MP News: सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म की साइन
वायरल गर्ल मोनालिसा 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी
MP News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में अपनी आंखों वजह से वायरल होने वाली मोनालिसा अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगी. मोनालिसा ने एक फिल्म के लिए हामी भर दी है और इसे साइन भी कर लिया है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary Of Manipur) के लिए कास्ट किया है.
‘आर्मी मैन की बेटी का रोल निभाएंगी मोनालिसा’
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को साइन कर लिया है. मिश्रा उनके गांव गए हुए थे. जहां डायरेक्टर ने मोनालिसा से मुलाकात की. फिल्म में काम करने से पहले मोनालिसा को मुंबई में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस फिल्म की बात करें तो मोनालिसा आर्मी मैन की बेटी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और लंदन में होगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की 9वीं सूची जारी, इंदौर नगर से सुमित मिश्रा और ग्रामीण से श्रवण सिंह चावड़ा को मिली कमान
लीड रोल में नजर आएंगी मोनालिसा
मूवी में मोनालिसा लीड रोल में नजर आएंगी. इसकी स्टोरी की बात करें तो इसमें मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और स्ट्रगल को दिखाया जाएगा. फिल्म के लिए शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है.
महेश्वर में रुद्राक्ष की माला बेचती हैं मोनालिसा
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. नर्मदा नदी के किनारे स्थित अहिल्या घाट पर रुद्राक्ष की माला बेचती हैं. प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने परिवार के साथ गई थीं. जहां उनकी आंखों की वजह से वे वायरल हो गईं. इसके बाद उनके साथ फोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए होड़ मच गई. इससे वे परेशान हो गईं. महाकुंभ बीच में छोड़कर वे महेश्वर लौट गई हैं.