वोट चोरी के आरोप पर विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- अपनी नाकामी छिपाने के लिए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे
मंत्री विश्वास सारंग
MP News: वोट चोरी के आरोप पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए निष्पक्ष रूप से काम कर रहे चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. राजनीति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
‘वोट चोरी केवल और केवल नेहरू परिवार ने की है’
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ गलबय्या करते हुए दावा करते हैं कि वे बिहार में सरकार बनाएंगे. चुनाव के बीच में राहुल गांधी जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं. कल वे आए और जंगल सफारी में ऐशोआराम के लिए समय निकाल लिया. एक तरफ बातें करते हो कि चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है. आप ही राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं. स्क्रिप्टेड भाषण देना, स्क्रिप्टेड प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और मसखरी के साथ राजनीति करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अपनी नाकामी छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर आक्षेप लगाते हैं. बिना किसी तथ्य और प्रमाण के वोट चोरी की बात करते हैं. कल कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. राहुल गांधी ने फिर कहा कि हम वोट चोरी के मामले को उजागर करेंगे. किसी फॉरेन की मॉडल का फोटो दिखाया, उसने भी आपत्ति दर्ज की है. इस देश में वोट चोरी केवल और केवल नेहरू परिवार ने की है. जवाहरलाल नेहरू ने सबसे पहले वोट चोरी की. वोट चोरी के माध्यम से पिछले दरवाजे से सरकार बनाई. निष्पक्षता के साथ काम करने वाले चुनाव आयोग पर आक्षेप लगाना, अपनी नाकामी छिपा रहे हैं.
‘कांग्रेस, बीजेपी की नकल कर रही है’
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रशिक्षण के मामले में बीजेपी की नकल रही है, लेकिन नकल करने के लिए अक्ल की जरूरत होती है. गंगोत्री की शुद्धता से गंगा की शुद्धता स्थापित होती है. पहले अनुशासन की बात राहुल गांधी स्वयं के जीवन में उतारें. कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी अनुशासित हों, इसके बाद दूसरों को अनुसाशन का पाठ दूसरों को पढ़ाएंगे तो मतलब निकलेगा. राहुल गांधी अनर्गल बातें करते हैं. सेंसशनल न्यूज बनाने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘प्रभारी मंत्री को खोजकर लाओ, 11 हजार का इनाम पाओ’, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अनोखी घोषणा, जानें क्या है मामला
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी है. कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है, ये हम पहले से ही कहते आए हैं. उन्होंने यदि जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को फटकार लगाई है, तो उनकी नजरें दिग्विजय सिंह पर भी थीं. प्रदेश में कांग्रेस की बद से बदतर स्थिति अपने-अपने गर्गों को पार्टी में स्थान देने से हुई है.