MP News: जबलपुर में इलाज के नाम पर पढ़वाई जा रही बाइबिल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर पर मारा छापा
जबलपुर में घर में हो रहे धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा.
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर हिंदुओं को बाइबिल पढ़वाने का मामला सामने आया है. जबलपुर में इलाज के नाम पर बाइबिल पढ़वाई जा रही थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर पर मारा छापा. वीएचपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घर के कमरे में कुछ लोग मिलकर धर्मांतरण करवा रहे थे. तभी हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
हिंदुओं को बनाया जा रहा था ईसाई
पूरा मामला कुंडम थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि घर के अंदर प्रार्थना सभा चल रही थी. हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा था. कमरे से वीएचपी को बाइबिल और अन्य सामग्री बरामद हुई है. विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि लंबे समय से घर के अंदर अनैतिक गतिविधियां चल रहीं थीं. लोगों को इलाज के नाम पर घर में लाया गया था. इसके बाद दूसरे धर्म की खासियत बताकर ब्रेन वॉश किया जा रहा था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बहुत दिनों से उन्हें सूचना मिली थी, कि यहां धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं. इसलिए जब हम मौके पर पहुंचे तो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया. घर के अंदर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. छापा मारकर धर्मांतरण को रोका. वहीं वीएचपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने 151 में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढे़ं: MP NEWS: डिंडोरी में सब इंजीनियर सस्पेंड, भाजपा विधायक के वीडियो पर मंत्री राकेश सिंह ने की कार्रवाई