MP News: ‘ये रक्षाबंधन लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित’, विश्वास सारंग बोले- 11 से 20 अगस्त तक घर-घर जाकर जागरुक करेंगे
File Photo
Vishwas Sarang: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर लव जिहाद को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये रक्षाबंधन लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित है. लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर अभियान चलाया जाएगा. विश्वास विजय वाहिनी की महिलाएं लव जिहाद के खिलाफ घर-घर जन जागरूकता अभियान भी चलाएंगी.
’11 से 20 अगस्त के बीच चलेगा अभियान’
लाखों की संख्या में बहनें मुझे रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधती हैं. इस साल भी नरेला रक्षाबंधन महोत्सव 11 अगस्त से 20 अगस्त के बीच मनाया जाएगा. इस बार का भी रक्षाबंधन बहनों की रक्षा को समर्पित होगा. जिस तरह से हम देख रहे हैं लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस बार रक्षाबंधन लव जिहाद की लड़ाई को समर्पित होगा.
'लव-जिहाद' के खिलाफ लड़ाई को समर्पित होगा नरेला रक्षाबंधन महोत्सव…#नरेला_रक्षाबंधन_महोत्सव #Bhopal pic.twitter.com/aKNaqYEdN3
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) August 10, 2025
‘बहनों को दिलाएंगे संकल्प’
विश्वास सारंग ने आगे कहा, ‘पिछले दिनों हमने विश्वास विजय वाहिनी का गठन किया था. हमारी ये वाहिनी बूथ पर है. विश्वास विजय वाहिनी में हमारी महिला सदस्य लव जिहाद के खिलाफ घर-घर जाकर जन जागरण करेंगी. 11 से 20 अगस्त के बीच नरेला विधानसभा में जो भी बहनें मुझे राखी बांधेंगी, उन्हें इस बात का संकल्प दिलाया जाएगा कि वो अपने मोहल्ले, कॉलोनी शहर और पूरे मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ जो हम मुहिम चला रहे हैं, उसका हिस्सा बनें. सभी बहनें ये सुनिश्चित करें कि धर्म परिवर्तन की आड़ में हमारी बहन-बेटी को बहला-फुसला ना पाएं.’
धर्मांतरण के खिलाफ सरकार सख्त
विश्वास सारंग ने कहा कि मोहन सरकार मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम, 2021 के तहत राज्य में गैरकानूनी धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लगाई गई है. हिंदू बहन-बेटियों को पहले तो छल से लव जिहाद के चंगुल में फंसाते हैं फिर उनका धर्मांतरण करवाया जाता है. लेकिन सरकार लव जिहाद के खिलाफ लगाातर मुहिम चला रही है और ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.
ये भी पढे़ं: Ladli Laxmi Yojana: क्या है लाडली लक्ष्मी योजना, बिटिया के लिए क्यों जरूरी है ये स्कीम, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?