‘मौलाना मदनी जैसे देशद्रोही देश की व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते’, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष पर भड़के विश्वास सारंग
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मौलाना अरशद मदनी को देशद्रोही बताया.
Vishwas Sarang on Arshad Madani: देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान के बाद मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. मदनी के बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने मदनी को देशद्रोही बताते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
‘मौलाना अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए’
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘मदनी जैसे देशद्रोही इस देश की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकते हैं. देश में आजादी के बाद कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने तुष्टिकरण और मुस्लिम परस्ती की राजनीति को आगे बढ़ाया था. मुझे आश्चर्य होता है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. जो व्यक्ति सीधे तौर पर आतंकवाद से जोड़ना और संरक्षण देन की बात कर रहे हैं. मदनी तुम इस देश के इतिहास को भूल रहे हो. इस देश के इतिहास में वो गौरवशाली मुस्लिम चेहरे भी हैं. जिनको इस देश ने आगे बढ़ाया. अब्दुल कलाम साहब इस देश के राष्ट्रपति बने. मिसाइल मैन के रूप में वो स्थापित हुए. उनके जाति और धर्म को देखकर विभेद नहीं किया गया. लेकिन मदनी जैसे लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. मदनी के इस बयान के बाद मैं मांग करता हूं की मदनी की भी जांच होनी चाहिए. मदनी भी कहीं ना कहीं देशद्रोह और आतंकवाद से जुड़ा हुआ है.;
मौलाना अरशद मदनी ने दिया था ये बयान
मीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ‘दुनिया सोचती है कि मुसलमान लाचार, खत्म और बंजर हो गए हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता. आज एक मुसलमान ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर बन सकता है, एक खान लंदन का मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में कोई यूनिवर्सिटी का कुलपति भी नहीं बन सकता. अगर कोई बन भी जाए, तो उसे आजम खान की तरह जेल भेज दिया जाएगा. देखिए आज अल-फलाह में क्या हो रहा है. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है कि मुसलमान कभी सिर न उठा सकें.’
ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत