MP News: ‘सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है, इल्जाम आइने पर लगाना फिजूल है’, SIR को लेकर विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह.(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश में एसआईआर को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने एसआईआर मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सारंग ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा, ‘सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है और इल्जाम आइने पर लगाना फिजूल है. कांग्रेस हर समय लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को तारतार करने की कोशिश करती है.’
‘जब SIR नहीं हुआ था तो दिग्विजय सिंह क्यों हार गए?’
वहीं एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों पर भी कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा, ‘BLO और BLA दोनों में अंतर होता है. संवैधानिक प्रक्रिया पर टंगड़ी मत अड़ाओ. कांग्रेसी चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाने की वजह जनता की नब्ज टटोलें तो बेहतर होगा. राजगढ़ में चुनाव के पहले तो SIR नहीं हुआ था फिर दिग्विजय सिंह लाखों वोट से क्यों हार गए. अगर चुनाव आयोग गड़बड़ करता होता तो राहुल बाबा दो-दो जगह से कैसे चुनाव जीत जाते और प्रियंका कैसे वायनाड से चुनाव जीत जातीं.’
‘संविधान हीनता और अनुशासन हीनता ही कांग्रेस की परिपाटी’
विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह हों या राहुल गांधी, इन लोगों को इल्जाम लगाने के सिवाय कोई काम नहीं है.’
वहीं प्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर भी विश्वास सारंग ने तंज कसा है. कांग्रेस संगठन नियुक्तियों को रद्द करने पर सारंग ने कहा, ‘जब राष्ट्रीय अध्यक्ष को नॉमिनेशन फार्म जमा करने के समय प्रियंका गांधी से अनुमति लेनी पड़ती है तो प्रदेश अध्यक्ष की कौन सुनेगा? ऊपर से लेकर नीचे तक संविधान हीनता, अनुशासन हीनता ही कांग्रेस की परिपाटी है. कांग्रेस से अनुशासन और संविधान पर चलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में ई-अटेंडेंस के आधार पर ही मिलेगी नवंबर की सैलरी, DEO ने जारी किया आदेश