MP Politics: ‘चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत कांग्रेस के मुंह पर तमाचा’, मंत्री विश्वास सारंग बोले- रोहित शर्मा और टीम का मनोबल गिराने की कोशिश की

भारतीय टीम की चैंपिंयस ट्रॉफी में जीत के साथ ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. टीम की जीत पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि यह जीत कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है.
Vishwas Sarang targeted Congress on the victory of Indian cricket team.

भारतीय टीम की जीत पर विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Politics On Cricket: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भारतीय टीम की यह जीत कांग्रेस और विपक्ष के मुंह पर तमाचा है. जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और टीम का मनोबल गिराने की पूरी कोशिश की.

‘कांग्रेस षडयंत्र रच रही है’

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘कांग्रेस और विपक्ष के लोग मिलकर भारतीय टीम के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. वो लोग भारतीय टीम का मनोबल गिराना चाहते हैं. इसीलिए कांग्रेस के नेता कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ ऐसी बातें बोल रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के प्रदर्शन ने बता दिया कि वो विपक्ष की इस तरह की नीचता की राजनीति से परेशान नहीं होंगे. भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत कांग्रेस और विपक्ष के मुंह पर तमाचा है.’

ये भी पढ़ें: Morena: धार्मिक मेले के मंच पर अश्लील डांस; थाना परिसर में हुआ था आयोजन, ASI से धक्का-मुक्की के बाद मोबाइल छीना

कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हिटमैन रोहित शर्मा पर एक विवादित टिप्पणी की थी. कांग्रेस नेता ने रोहित को एक खिलाड़ी के तौर पर ‘मोटा’ बताया था. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी को ‘बेअसर’ भी बताया था. कांग्रेस प्रवक्ता के इस विवादित टिप्पणी के बाद काफी बवाल मच गया.

पार्टी ने डिलीट करवाया पोस्ट

कांग्रेस नेता पवन खेरा ने शमा मोहम्मद के ट्वीट पर एक्शन लिया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.’

ज़रूर पढ़ें