Vistaar Health Conclave: आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आपका शरीर है… विस्तार न्यूज के मंच पर आधुनिक जीवन शैली में सेहत को लेकर हुई बात
विस्तार हेल्थ कॉन्क्लेव
Vistaar Health Conclave: 31 अगस्त को भोपाल के होटल मैरियट में विस्तार न्यूज हेल्थ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इस कॉन्क्लेव में ‘आधुनिक जीवन शैली में बढ़ती बीमारियों पर विमर्श’ टॉपिक पर चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल और राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स इसमें शामिल हुए. संतुलित आहार, अपर्याप्त नींद और बिना टाइम टेबल की कार्यशैली के कारण हार्ट अटैक, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी भयानक बीमारियां दस्तक दे रही हैं. इस विषय पर विस्तार न्यूज हेल्थ कॉन्क्लेव आयोजित हुआ. विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अलग-अलग सवालों का जवाब दिए. साथ ही अपनी राय रखी और उपाय भी बताए.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल
विस्तार न्यूज़ हेल्थ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल होने के लिए पहुंचे.