विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर: उज्जैन में 2 साल बाद टूटा 20 लाख के वॉशरूम का ताला, जानें पूरा मामला
उज्जैन में विस्तार न्यूज की खबर का असर
Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. श्री महाकाल लोक फेज 2 में 20 लाख रुपए की लागत से बने वॉशरूम पर 2 साल के ताले लटके हुए थे. विस्तार न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इन वॉशरूम को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.
20 लाख के वॉशरूम पर 2 साल से ताला
उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के फेज 2 में 20 लाख रुपए की लागत से वॉशरूम बनाए गए थे. लेकिन इन टॉयलेट में 2 साल से ताला लटका हुआ था, जिस कराण यहां आने-जाने वाले देश के और विदेश के पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. विस्तार न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया था. इस मुद्दे को उठाते हुए महापौर और कलेक्टर से इस ओर ध्यान देने की बात कही थी.
विस्तार न्यूज की खबर का असर
विस्तार न्यूज की टीम ने महापौर और लेक्टर से देश के कोने-कोने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के बारे में बताया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने स्मार्ट सिटी के CEO और निगम कमिश्नर से जानकारी ली थी. पूरी जानकारी जुटाने और विस्तार न्यूज की खबर के 7 दिन बाद ही महाकाल मंदिर के महाकाल लोक के फेज 2 में बनाए गए वॉशरूम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. साथ ही इसे मंदिर प्रशासन को सौंप दिया गया है.
अब इस वॉशरूम का इस्तेमाल यहां आने-जाने वाले श्रद्धालु कर रहे हैं. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पहले जिन वॉशरूम में ताले लगे होते थे अब वह खोल दिए गए हैं.