Vistaar Shiksha Samman: MP की प्रतिभाओं को विस्तार शिक्षा सम्मान, शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं टॉपर्स को किया सम्मानित
विस्तार शिक्षा सम्मान
Vistaar Shiksha Samman LIVE: मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के चेहरे बड़ी सी मुस्कान के साथ खिल गए हैं. भोपाल के समन्वय भवन, न्यू मार्केट में विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं टॉपर्स को किया सम्मानित
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विस्तार न्यूज के मंच पर मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं के टॉपर्स को विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 से सम्मानित किया.
‘मध्य प्रदेश में लगातार स्कूलों में डेवलेपमेंट पर काम हो रहा है’
विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा- ‘ बेहतर करने की गुंजाइश हर युग में रहती है. मध्य प्रदेश में लगातार स्कूलों में डेवलेपमेंट पर काम हो रहा है. टीचर्स की कमी पर काम हुआ है. इंफ्रास्टक्चर पर काम हुआ है.’ साथ ही उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं.