‘सिर्फ दूध के दाम नहीं, किसानों की आमदनी भी बढ़ाई…’ गौवंश को लेकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने बताया मेगा प्लान
विस्तार न्यूज उत्सव में पहुंचे मंत्री लखन पटेल
Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल (Lakhan Patel) विस्तार स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सांची दूध के बढ़े दाम के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में एंकर दिनेश बरगले के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि अब वो समय आ गया है, जब सड़क पर गौवंश नहीं दिखेगा.
‘विस्तार न्यूज छा जाए’
विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा- ‘विस्तार न्यूज के शुभारंभ पर भी मैं था और मुझे आज आपने यहां आने का मौका दिया. इसके लिए बहुत शुभकामनाएं, जिस तरह से विस्तार बढ़ रहा है, मेरी शुभकामनाएं कि ये और तेजी से पूरे प्रदेश में बढ़े और छा जाए.’
सांची दूध के बढ़ते दामों पर क्या बोले मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री?
मध्य प्रदेश में सांची दूध के बढ़ते दामों को लेकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा- ‘हमने दूध के दाम बढ़ाए है, तो इसके साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ाई है. किसी जगह 2 रुपए तो किसी जगह 3 रुपए परचेस रेट है. हम इस बात को जानते हैं कि अगर किसानों की आमदनी बढ़ानी है तो उसको उपयुक्त दाम देना पड़ेगा. अभी हमारा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के साथ MOU हुआ है. उसके पीछे हमारे मुख्यमंत्री की सोच है कि हम सांची का जितना कलेक्शन हैं, उसे 5 और 6 गुना बढ़ाना है.’
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने दी शुभकामनाएं
विस्तार स्थापना उत्सव में शामिल होने के लिए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी पहुंची. उन्होंने विस्तार न्यूज को शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘हम मीडिया को चौथा स्तंभ कहते हैं और वह आइना है जो कहीं ना कहीं समाज का होता है जो. वह हमें हमारे आसपास की घटित घटनाओं को दिखाता है. हमें हर चीज से रूबरू कराता है. इसमें विस्तार न्यूज का बहुत बड़ा सहयोग है और स्थानीयों को लगातार हर विषय को लेकर अपडेट किया है और यह मीडिया का अपग्रेडेड वर्जन है.’