अमित शाह के साथ काम करने में विश्वास सारंग को क्यों लगता है डर?

Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने विस्तार स्थापना उत्सव के दौरान बताया कि क्यों उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करने से डर लगता है.
vishwas_sarang_live

विस्तार स्थापना उत्सव में मंत्री विश्वास सारंग

Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं. भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट में आयोजित विस्तार स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने कई सवालों के जवाब भी दिए. विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) के साथ बात करते हुए उन्होंने यह भी बता दिया कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की लीडरशीप में काम करने में डर लगता है.

भोपाल लव जिहाद कांड पर विश्वास सारंग ने कही बड़ी बात

भोपाल लव जिहाद मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह अक्षम्य है. यह सहन नहीं किया जाएगा. ऐसे मामले आएंगे तो संज्ञान लिया जाएगा. इस मामले की जांच प्रदेश स्तरीय SIT का गठन किया गया है.

अमित शाह की लीडरशिप में काम करने में डर लगता है ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लीडरशीप में काम करने के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-‘अमित शाह जी जबरदस्त इंटेलिजेंट व्यक्ति हैं. यू नेम इट यू गेट इट. आप उनसे सहकारिता पर बात करिए, आप इंडस्ट्री पर बात करिए, आप पशुपालन पर बात करिए, युवाओं के रोजगार, AI-तकनीक और गांव की इकॉनमी पर बात करिए हर मुद्दे पर ऑथिटिक बात करते हैं. यू नेम इट यू गेट इट. आप सोचेंगे कि किसी व्यक्ति को हर विषय पर इतना नॉलेज कैसे हो सकता है. वह ज्यादा लंबी बात नहीं करते. ज्यादा लंबी मीटिंग नहीं करते. हम जैसे कार्यकर्ता जहां सोचना बंद करते हैं वहां वह सोचना शुरू करते हैं.’

मॉक ड्रिल क्यों करवा रही है सरकार?

मॉक ड्रिल को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश के 5 शहरों में मॉक ड्रिल होगा. यह एक संवेदनशील विषय है. इस बात ज्यादा बात करना उचित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- लव जिहाद से लेकर MP की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली सौगातों तक…हर मुद्दे पर खुलकर बोले डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला

ज़रूर पढ़ें