लव जिहाद से लेकर MP की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली सौगातों तक…हर मुद्दे पर खुलकर बोले डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला
विस्तार स्थापना उत्सव में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला
Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश के डिप्टी CM डॉ. राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) विस्तार न्यूज के स्थापना उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित TV चैनल विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने पर बधाई दी. इसके बाद विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) के साथ स्टेज शेयर करते हुए कई सवालों के जवाब दिए.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या कर रही है मोहन सरकार?
मध्य प्रदेश में आने वाले सालों में मोहन सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या करने वाली है और अब तक क्या-क्या किया है इसे लेकर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अब तक सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को रोडमैप तैयार किया. इस दौरान प्रदेश में इस सेक्टर में मानव संसाधन की कमी पाई गई. इंफ्रास्टक्चर पर काम तो हो रहा है लेकिन स्टाफ की कमी है.
प्रदेश सरकार ने हेल्थ सेक्टर में 30 हजार लोगों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही डॉक्टरों की कमी पूरी करने कॉलेज खोलने का काम किया है. पहले 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज किया है. साथ ही 5000 MBBS सीट और 2500 PG की सीट भी बढ़ाई है. आने वाले सालों में प्रदेश सरकार हेल्थ सेक्टर में मध्य प्रदेश को देश टॉप 3 में लाने का प्रयास कर रही है.
भोपाल लव जिहाद कांड पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए लव जिहाद के मामलों को लेकर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कड़े कानून हैं. इस मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.