एमपी-छत्तीसगढ़ में Waqf Amendment Bill को लेकर घमासान, कहीं विरोध तो कहीं आतिशबाजी

Waqf Amendment Bill को लेकर घमासान
Waqf Amendment Bill: 2 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री किरन रिजजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया. इस बिल को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी घमासान मचा हुआ है. दोनों राज्यों में राजनीतिक गलियारों के अलावा अलग-अलग जिलों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कहीं बिल का विरोध हो रहा है तो कहीं मुस्लिम बिल का समर्थन कर रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं.
MP कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की प्रतिक्रिया
वक्फ संशोधन बिल को लेकर MP कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा-‘वक्फ संशोधन बिल से केवल अवैध कब्जा करने वाले अमीर मुस्लिम नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. भोपाल में हजारों मुस्लिम भाइयों-बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है. ये बिल आम मुसलमान के खिलाफ नहीं है. वक्फ बोर्ड बिल में चंद नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए गुमराह कर रहे हैं.’
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि का बयान
वक्फ संशोधन बिल को लेकर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा- ‘वक्फ संशोधन विधेयक का हम स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार को वक्फ बोर्ड पूरी तरह से भंग कर देना चाहिए. पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों का नियंत्रण पाकिस्तान वक्फ करता है. भारत में जितनी जमीन रेलवे और डिफेंस के पास है उससे कहीं ज्यादा जमीन वक्फ के पास है. वक्फ बोर्ड के समर्थक भारत में विभाजन का काम कर सकते हैं. सरकार सनातन बोर्ड का गठन करे और इस्लामिक स्थलों का नियंत्रण सनातन बोर्ड के अधीनस्थ करे. ये देश की अखंडता के हित में होगा.’
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा-‘वक्फ संशोधन बिल की प्रतिक्षा लंबे समय से थी. वक्फ को कानून के नीचे लाया गया है. पहले वक्फ बोर्ड कानून से ऊपर था. इसमें मुस्लिम समुदाय के अन्य वर्गों और महिलाओं को सम्मिलित किया गया है. इससे मुस्लिम वर्ग के गरीब तबकों को लाभ मिलेगा. यह सभी प्रावधान करना बड़ी बात है. मुस्लिम समाज का गरीब तबका बेहद खुश है. इस बिल में और भी कड़े प्रावधान करने चाहिए.’
शंकराचार्य निश्चलानंद का बयान
वक्फ संशोधन बिल को लेकर शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा-‘मोदी जी सूझ-बुझ वाले हैं. सोच-समझकर ही उन्होंने कदम उठाया होगा. मुस्लमानों में भी जो धन की दृष्टि से दुर्बल है उनको भी अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए.’
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया विरोध
भोपाल सेंट्रल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने इसका विरोध करते हुए कहा-‘यह बिल समर्थन नहीं अतिक्रमण करने वाला है. भोपाल में जो मुसलमान इस बिल के समर्थन में नजर आ रहे थे वह सारे स्पॉन्सर्ड हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आगे की रणनीति तय करेगा. हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और हम इस काले कानून को स्वीकार नहीं करेंगे.’
ये भी पढ़ें- Panna: ‘पत्नी से मुझे बचा लो, मारती-पीटती है…’, लोको पायलट ने लगाई मदद की गुहार
छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने दी प्रतिक्रिया
वक्फ संशोधन बिल को लेक छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने कहा-‘ लोकसभा में भाजपा की सरकार वक्फ बोर्ड बिल लाने जा रही हैं. जिसके लिए ये लाया जा रहा है क्या वो इस बिल से सहमत हैं ? सरकार ने उनसे चर्चा की ? पूरे देश में जगह-जगह पर वक्फ बोर्ड के खिलाफ में समुदाय के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड की जमीन पर भी क्या बड़े उद्योगपति की नजर है. ये उनको लाभ पहुंचाने के लिए है. अभी तक सरकार के सभी संशोधन बिल का कोई फायदा नहीं हुआ. भाजपा कई दावे करती हैं लेकिन होता जस्ट अपोजिट है.’
भोपाल-रायपुर में आतिशबाजी
वक्फ संशोधन बिल को लेकर भोपाल और रायपुर में आतिशबाजी भी हुई. भोपाल में बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने बुर्का पहनकर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और आतिशबाजी की.