Weather: MP-छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में पारा 40°के पार; हीटवेव का अलर्ट, इस बार लू के दिनों की संख्या हो सकती है दोगुनी
File Photo
Weather Update: अप्रैल शुरू होने से पहले ही गर्मी बढ़ गई है. गुरुवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया. मध्य प्रदेश में गर्म हवाओं के कारण तापमान 41 डिग्री को पार कर गया. राज्य का खजुराहो 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है.
इन 8 राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार
गुरुवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का पारा 40 डिग्री के पार निकल गया. इन राज्यों के 24 जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे. दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक-दो दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. राजस्थान में आज धूल भरी आंधी चल सकती है. हालांकि आंधी के कारण राज्य के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
MP के ये जिले रहे सबसे गर्म
मध्य प्रदेश में होली के बाद से ही गर्मी देखने को मिल रही है. गुरुवार को प्रदेश का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया. छतरपुर के खजुराहो में पारा 41.4 डिग्री सेल्सिस रिकॉर्ड किया गया. वहीं ग्वालियर, जबलपुर, दमोह, गुना, शिवपुरी, सतना और सागर में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास या इससे पार निकल गया. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अप्रैल के शुरुआत में ही हीटवेवट का अलर्ट जारी किया है.
हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होगी
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हीट वेव ज्यादा दिनों तक देखने को मिल सकती है. दिल्ली सहित नॉर्थ वेस्ट के राज्यो में इस बार अप्रैल में हीट वेव के दिनों की संख्या 10-12 दिनों की हो सकती है. जो कि सामान्य रूप से 5-6 दिनों के लू के दिनों की संख्या से दोगुनी है.