Weather News: दिल्ली और MP में आज छाया रहेगा घना कोहरा; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आपके शहर में क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम समाचार
Weather News: कड़ाके की ठंड के साथ-साथ अब कोहरे की धुंध भी छाने लगी है. मौसम विभाग ने आज 20 दिसंबर को राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से देश के मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है. MP, छत्तीसगढ़, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इन राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
दिल्ली में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को दिल्ली-NCR में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही शनिवार यानी 21 दिसंबर के बाद ठंड और अधिक बढ़ जाएगी.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इस बीच ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा भी पड़ रहा है, जिस कारण लोगों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा छाने का अनुमान जताया है. इसके अलावा ठंडी हवाएं भी चलेंगी.
छत्तीसगढ़ में तेजी से गिर रहा पारा
छत्तीसगढ़ में लगातार तेजी से तापमान में भरी गिरावट दर्ज की जा रही है. लुढ़कते पारे के बीच आज कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बिलासपुर, बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
इन राज्यों मे बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को पूर्वोत्तर भारत, विशेषकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम भारत, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भी बारिश हो सकती है.