Weather News: दिल्ली में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, MP और छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

Weather News: दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग ने ठंड के बीच तीनों राज्यों में कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है.पढ़ें आज का मौसम समाचार-
Weather Today

मौसम समाचार

Weather News: राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कड़ाके की ठंड, शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में घना कोहरा और सर्दी लोगों को परेशान करेगी. जानिए आपके शहर में रविवार को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

दिल्ली में छाया घना कोहरा

दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने आज शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने 23 दिसंबर को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा 24 और 25 दिसंबर को शहर में घने कोहरा का यलो अलर्ट और 26-27 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने विवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी है. रविवार सुबह ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घना कोहरा नजर आया. राजधानी भोपाल में भी धुंध के चलते  विजिबिलिटी कम हो गई है. 

कल से होगी बारिश

मौसम विभाग ने कल यानी 23 दिसंबर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने संभावना जताई है. 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहेगा. इस दौरान, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Vivah Muhurat 2025: जानिए नए साल में विवाह के लिए कितने हैं शुभ मुहूर्त, जनवरी से लेकर दिसंबर तक कब-कब होगी शादी

छत्तीसगढ़ में ठंड पर लगा ब्रेक

छत्तीसगढ़ में ठंड पर ब्रेक लग गया है. बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम और समुद्र से आ रही नमी के कारण ठंड का असर कम हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.

ज़रूर पढ़ें