MP Weather: दिन गर्म तो रातें सर्द; तापमान 38° पहुंचा, 40 के पार पहुंचने के आसार
सांकेतिक तस्वीर
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सूरज की तपिश बढ़ने से गर्मी का असर दिखने लगा है. सोमवार को धार और रतलाम में पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि उज्जैन, भोपाल, और इंदौर सहित कई जिलों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालांकि रात में अभी भी हल्की ठंड दिखाई दे रही है.
अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री
मार्च के दूसरे हफ्ते में ही मध्य प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लगा है. एमपी के अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. धार और रतलाम में तापमान सबसे ज्यादा 38 डिग्री दर्ज किया गया वहीं. शिवपुरी, मंडला में 37°, गुना में 36.5 डिग्री, खरगोन में 36 डिग्री, सागर, सिवनी, नर्मदापुरम-टीकमगढ़ में 35.8 डिग्री, खजुराहो में 35.6 डिग्री रहा. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में 37 डिग्री, इंदौर में 35.6 डिग्री, राजधानी भोपाल में 35.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.5 डिग्री, जबकि जबलपुर का पारा 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: Balaghat: ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर 5 करोड़ की ठगी; 550 रुपये जमा कराकर शादी में एक लाख देने का झांसा देते थे
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा. जिसका असर अगले 2 दिनों में दिखाई देगा. आने वाले 2 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ सकता है.
दिन में गर्मी, रात में सर्दी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम लगातार बदल रहा है. जहां एक ओर दिन में गर्मी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर रात में अभी भी हल्की सर्दी देखने को मिल रही है. दिन का तापमान बढ़ने के बावजूद कुछ जिलों में अभी रात में ठंडक हो रही है.
बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई थी ठंड
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला था. पिछले 4 दिनों तक प्रदेश में ठंड दिखाई दी थी. इससे राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में मार्च में होने वाली ठंड का पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा था. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आने लगे थे.