Weather Today: मध्य प्रदेश में आज हल्की बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में रहेगी नमी, पढ़ें मौसम समाचार

Weather Today: मौसम विभाग ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि छत्तीसगढ़ में नमी छाई रहेगी. पढ़ें आज का मौसम समाचार.
weather

मौसम समाचार

Weather Today: कड़ाके की ठंड के बीच देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. शीतलहर और सर्दी के बीच मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों में घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- क्या है ‘Apaar ID? कैसे इसे बनवायें और जानिए इससे फायदे

छत्तीसगढ़ में रहेगी नमी

छत्तीसगढ़ में आज नमी छाई रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 24 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम भाग तक पहुंचने की संभावना है. इस सिस्टम के रहते तक प्रदेश में समुद्र से आने वाली नमी का प्रभाव रहेगा. नमी रहने के कारण रात के तापमान में गिरावट थमी रहेगी और इस वजह से ठंड से भी राहत रहेगी.

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताईगई है.

ज़रूर पढ़ें