Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ का क्या रहेगा हाल

Weather Update: तीन सालों में मार्च का महीना दिल्ली में सबसे गर्म रहा. औसत तापमान की बात करें तो 32.2 डिग्री रहा
There will be relief from heat in the first week of April

सांकेतिक तस्वीर

Weather Update: मार्च के महीने में ही सूरज के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. देश के बड़े हिस्से में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 1 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत दक्षिणी राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली-NCR: तीन सालों में मार्च का महीना दिल्ली में सबसे गर्म रहा. औसत तापमान की बात करें तो 32.2 डिग्री रहा. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश: राज्य के बड़े हिस्से में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है. अप्रैल के पहले सप्ताह अलग-अलग हिस्सों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं दूसरे हफ्ते से गर्मी बढ़ेगी. राज्य का सर्वाधिक तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में घटक दलों ने अमित शाह को सौंपी दावे वाली सीटों की लिस्ट, जमीनी हकीकत की जांच करेगी BJP

बिहार: पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में गर्मी से राहत बनी हुई थी. तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट की थी. आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि दिखेगी. लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अप्रैल के पहले सप्ताह में पारे में उछाल देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश: राज्य में अप्रैल के पहले हफ्ते में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 9 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 2 अप्रैल से बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर और डिंडोरी में आंधी चलने की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बालाघाट जिले के मलाजखंड में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: प्रदेश में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इससे गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. राज्य का सर्वाधिक तापमान रायपुर में 40.2 डिग्री मापा गया.

ज़रूर पढ़ें