Weather Update: 15 राज्यों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी, यूपी-बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा है मौसम का हाल

Weather Update: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई
weather update

मौसम की खबर

Weather Update: देश में लगातार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 15 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी दी है. 48 घंटे बाद फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा.

मध्य प्रदेश: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपु, छतरपुर और निवाड़ी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खंडवा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. 12 अप्रैल को प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, गरियाबंद और नारायणपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 18.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के वक्फ कानून ना लागू करने के बयान पर भाजपा का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- इंडी गठबंधन के हाथों में संविधान खतरे में है

उत्तर प्रदेश: राज्य के पूर्वी हिस्से में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. शनिवार प्रदेश के एटा, मेरठ, बागपत, रामपुर और गाजियाबाद में बारिश हुई. 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. सर्वाधिक तापमान झांसी में 41.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान मेरठ में 16.7 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार: राज्य के उत्तर और दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं शनिवार को गोपालगंज, सारण, सीवान , दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और बक्सर में बारिश देखने को मिली.

दिल्ली-NCR: शनिवार को दिल्ली-NCR में अचानक मौसम में बदलाव हुआ. धूल भरी आंधी चली. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. 40 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इस वजह से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और वहीं मुसीबतों को सामना भी करना पड़ा. करीब 350 फ्लाइट्स देरी से चलीं. दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें