MP Weather Update: मकर संक्रांति के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव, बारिश के आसार, जानिए आपके शहर का हाल

MP Weather Update: पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. भोपाल, रीवा, दतिया, छतरपुर जिले के नौगांव, ग्वालियर, सतना, खजुराहो, रतलाम, उज्जैन, गुना में कोहरे का असर देखने को मिला.
MP Weather Today

मध्यप्रदेश मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं मौसम को सर्द बनाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति के बाद से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. इस वजह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है इस स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में 2 से 3 दिन बारिश होगी.

रीवा-ग्वालियर समेत 10 शहरों में कोहरे का असर

पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. भोपाल, रीवा, दतिया, छतरपुर जिले के नौगांव, ग्वालियर, सतना, खजुराहो, रतलाम, उज्जैन, गुना में कोहरे का असर देखने को मिला.

कल्याणपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा

  • मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. दतिया में 5.4 डिग्री, राजगढ़, ग्वालियर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 5.6 डिग्री, मंडला में 5.9 डिग्री और छतरपुर जिले के खजुराहो में निम्नततम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राज्य के पांच बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में 9 डिग्री, उज्जैन में 9.4 डिग्री, इंदौर में 9.6 डिग्री और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश का सर्वाधिक टेम्प्रेचर नर्मदापुरम में 29.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल डिक्लेरेशन के 25 साल पूरे होने से पहले डिक्लेरेशन-2 की ड्राफ्टिंग बैठक हुई, दलित एजेंडे को लेकर आम लोगों से सुझाव लिए जाएंगे

भिंड-मुरैना समेत 13 शहरों में कोहरे का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी के कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. शेष जिलों के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. हरियाणा-पंजाब सीमा पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है.

ज़रूर पढ़ें