MP: अब 15 मार्च से होगी MSP पर गेहूं की खरीदी, किसानों को मिलेगा 2600 प्रति क्विंटल का दाम; यहां जानें सारा अपडेट
मध्य प्रदेश में अब15 मार्च से MSP पर गेहूं की खरीदी होगी.
MP MSP WHEAT: मध्य प्रदेश में किसानों को राहत देने वाली खबर है. अब सरकार 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी करेगी. हालांकि गेहूं उपार्जन की तारीख एक मार्च से बढ़ाकर 15 मार्च हो गई है. उपार्जन के लिए किसान 31 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
175 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीदी के लिए समर्थन मूल्य 2425 रुपये निर्धारित किया है. लेकिन साथ ही में सरकार ने किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की भी घोषणा की है. जिससे अब किसानों को गेहूं के लिए 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा.
4 हजार उपार्जन केंद्र बनाए गए
मध्य प्रदेश में इस बार 80 लाख टन गेहूं उपार्जन का अनुमान है. इसके लिए किसानों को बोनस राशि सहित कुल 20 हजार 800 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. गेहूं खरीदी के लिए प्रदेश में 4 हजार उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे.
फसल की कटाई ना होने के कारण तारीख बढ़ाई
गेहूं खरीदी की तारीख पहले एक मार्च थी. लेकिन फसल की कटाई पूरी नहीं हुई थी. जिसके कारण गेहूं उपार्जन की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. इसके अलावा मंडियों में आ रहे गेहूं में नमी की शिकायतें भी आ रहीं थी. जिस कारण सरकार ने यह फैसला लिया.
इन शहरों में पहले होगा गेहूं का उपार्जन
गेहूं उपार्जन की शुरुआत सबसे पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से की जाएगी. इसके बाद बाकी बचे संभागों मे 17 मार्च से गेहूं की खरीदी की जाएगी. प्रदेश में अब तक 2 लाख 91 हजार किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. हालांकि जो किसान अब तक पंजीयन नहीं करवा पाए हैं, वो 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं.