Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! बढ़ गई लाडली बहना योजना की किस्त राशि, जानें इस बार खाते में आएंगे कितने पैसे
लाडली बहना योजना
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस महीने यानी नवंबर के महीने में लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में किस्त की राशि बढ़कर आने वाली है. CM डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी करेंगे. अब तक महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए मिल रहे थे, लेकिन इस बार किस्त की यह राशि ज्यादा आने वाली है.
इस बार बढ़कर आएंगे पैसे
नवंबर के महीने से मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में बढ़कर किस्त के पैसे आने वाले हैं. CM डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया था कि दिवाली के बाद से लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे. ऐसे में इस बार से महिलाओं के खाते में 1250 रुपए से बढ़कर एक साथ 1500 रुपए आएंगे. इससे पहले अक्टूबर के महीने में पहले लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए आए थे. इसके बाद भाई दूज के मौके पर CM मोहन यादव ने शगुन के 250 रुपए भेजे थे. इस तरह उस समय भी उनके खाते में 1500 रुपए आए थे, लेकिन इस महीने से अब लगातार महिलाओं के खाते में एक एक साथ 1500 रुपए आएंगे.
कब जारी होगी लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त?
हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त जारी होती है. कई बार त्योहारों को देखते हुए तारीख आगे-पीछे होती रहती है. इस बार संभावना है कि 10 से 15 नवंबर के बीच लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी हो सकती है.
12 अक्टूबर को जारी हुई थी 29वीं किस्त
बता दें कि लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में करीब 1541 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी. लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपये की किस्त अंतरित हुई थी. इसके बाद भाई दूज के मौके पर भी 250 रुपए शगुन के भेजे गए थे.