Bhopal: पत्नी ने FIR करवाई तो पति ने थाने के बाहर खुद को आग लगाई, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया; जानिए पूरा मामला

स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तारी के डर से युवक ने खुद को आग लगाई है. युवक को डर था कि कहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी ना कर ले.
File Photo

File Photo

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी के थाने पहुंचने पर एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. जिसके बाद पुलिस ने कंबल और पानी डालकर आग बुझाई और फिर युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसको लेकर पत्नी शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गई. पत्नी के पीछे युवक भी पेट्रोल छिड़ककर थाने पहुंच गया और खुद को आग लगा ली.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला भोपाल के गौतम नगर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक सूरज ग्यासी (30) मूल रूप से टीकमगढ़ का रहने वाला है और जलालपुरा में अपनी ससुराल में रह रहा है. 2 दिन पहले युवक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी शुक्रवार को शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. युवक भी खुद पर पेट्रोल छिड़ककर पत्नी के पीछा करते हुए पहुंच गया. इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवक ने खुद को आग लगा ली. वहीं आग बुझाने में एक पुलिस के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए.

गिरफ्तार के डर से लगाई आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को डर था कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के डर से ही युवक ने खुद को आग लगा ली. गनीमत रही कि समय रहते मौके पर पुलिस कर्मियों ने आग बुझाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक खतरे के बाहर है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें