MP में पुलिस टीम पर फिर हमला; व्हिसल ब्लोअर ने SI का सिर फोड़ा, व्यापमं घोटाले में कोर्ट ने जारी किया था वारंट
हमले में SI गंभीर रूप से घायल हो गए.
Attack On Police In Gwalior: मध्य प्रदेश में पुलिस टीम पर एक बार फिर हमला किया गया है. ग्वालियर में व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर ने SI का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद SI को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं SI के घायल होने के बाद व्हिसल ब्लोअर ने भी अपना सिर दीवार में मार दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसका मेडिकल करवाया. इसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया. जहां उसको मुचलके पर जमानत मिल गई. ग्वालियर में व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी की गिरफ्तारी वारंट को तामील कराने पुलिस पहुंची थी, तभी यह घटना हो गई.
ये भी पढें: Damoh: धार्मिक झंडा हटाने पर CMO के मुंह पर कालिख पोती; हिंदूवादी संगठनों और BJP का प्रदर्शन
व्हीसल ब्लोअर और उसके परिजनों ने किया हमला
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापामं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी गवाह हैं. कई बार कोर्ट वारंट भी जारी कर चुका है. लेकिन इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए. इसके बाद पुलिस गिरफ्तारी वारंट को तामील करवाने पहुंची थी. तभी व्हीसल ब्लोअर और उनके परिजनों ने SI आशीष वर्मा पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गए.
‘पुलिस मुझको धमकी दे रही है’
वहीं मामले पर व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस ने मेरे ऊपर हमला किया है. उन्होंने बताया कि मुझे गिरफ्तारी वारंट को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. पुलिस ने सीधे घर पहुंचकर मुझे धमकाना शुरू कर दिया. जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की.
एक महीने में पुलिस पर 6 बार हमला
यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमला किया गया है. मार्च महीने में ही इसके पहले पुलिस पर 5 बार हमला हो चुका है. 27 मार्च को सागर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया. हमले में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि 15 मार्च को मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें एक ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी. जबकि कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.
वहीं तीसरी घटना 15 मार्च को ही इंदौर में घटी. जहां पुलिस वालों और वकीलों के बीच झड़प हो गई और वकीलों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए. जबकि 20 मार्च को दमोह बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक ASI घायल हो गया था. वहीं 23 मार्च को सीहोर में स्थानीय लोगों के हमले के बाद पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा था.